रायपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का छत्तीसगढ़ दौरा विवादों में घिर गया है। बाबा बागेश्वर सरकारी विमान से रायपुर पहुंचे, जहां माना थाना प्रभारी (TI) मनीष तिवारी द्वारा जूते और टोपी उतारकर उनके पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर जहां एक ओर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकारी विमान के उपयोग को लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है।
TI के पैर छूने पर उठे सवाल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबा बागेश्वर को देखते ही माना थाना प्रभारी मनीष तिवारी पहले अपने जूते उतारते हैं, फिर टोपी निकालकर उनके पैर छूते हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे आस्था से जुड़ा मामला बता रहे हैं, तो कई लोग इसे पुलिस की गरिमा और सेवा नियमों के खिलाफ बता रहे हैं।
इस मामले में रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि संबंधित पुलिसकर्मी पूरी वर्दी में नहीं था। उसने सम्मान स्वरूप पहले जूते और टोपी उतारी थी। फिलहाल पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सरकारी विमान के इस्तेमाल पर सियासी बवाल
बाबा बागेश्वर के सरकारी विमान से रायपुर आने पर राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री पहले उसी शासकीय विमान से सतना गए और वहां से बाबा बागेश्वर को लेकर रायपुर पहुंचे। वीडियो में तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी विमान से उतरते हुए नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बाबा बागेश्वर किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं और वे एक निजी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। ऐसे में सरकारी विमान का इस्तेमाल जनता के पैसों की बर्बादी और सरकारी खजाने की डकैती है।
भाजपा ने किया बचाव
वहीं भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से हिंदू धर्म और धर्म प्रचारकों के खिलाफ रही है। बाबा बागेश्वर की लोकप्रियता से कांग्रेस बौखलाई हुई है और इसी कारण बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है।
भिलाई में चल रही है हनुमंत कथा
दरअसल, भिलाई के जयंती स्टेडियम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 25 दिसंबर से आयोजित की जा रही है, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे रायपुर से भिलाई रवाना हुए थे।
नियमों के उल्लंघन का आरोप
सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि निजी धार्मिक आयोजन के लिए सरकारी विमान का उपयोग नियमों के खिलाफ है। इसे सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का मामला बताते हुए जांच की मांग भी उठ रही है।







