सरकार जिन्हें वैक्सीन में प्राथमिकता दिलाने को लड़ रही है, उस गरीब तबके के लोग वैक्सीनेशन कराने नहीं पहुंचे; दूसरे वर्गों के टीके तेजी से खत्म

knn24news/ रायपुर जिले के करीब 8 केंद्रों पर 18+ वैक्सीनेशन आधे घंटे देरी से यानी 9 बजे की बजाय साढ़े 9 बजे से शुरू हुआ। लेकिन, यहां वैक्सीन लगवाने लोग 8 बजे से ही लाइन में लगे थे। जो पहले पहुंचा उसका पंजीयन किया गया। वैक्सीन आई तो टीका भी लगा। मगर ज्यादातर सेंटर्स में 600 से 800 तक डोज ही आए थे। ये डोज तीन कैटेगरी में बंटे अंत्योदय राशन कार्ड, BPL राशन कार्ड और APL वर्ग में। तीनों के हिस्से तकरीबन 200-200 वैक्सीन आई।

जिसे दी गई थी प्राथमिकता वो पीछे
अंत्योदय वर्ग को सबसे पहले प्राथमिकता देकर पिछले सप्ताह वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। अब ये वर्ग ही टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने नहीं पहुंच रहा है। सरकार इन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता देने के लिए लगातार कोशिश में लगी है। मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। चंगोराभाटा स्थित केंद्र में टीकाकरण शुरू होने के करीब 2 घंटे बाद 12 बजे तक सिर्फ 3 अंत्योदय कार्ड धारियों ने टीका लगवाया। जबकि, दूसरी दो कैटेगरी के डोज खत्म होने को थे।