छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बार्डर पर सिलेगर में 17 मई को हुई फायरिंग पहले ही सवालों के घेरे में है। अब नक्सल क्षेत्रों में पुलिस कार्रवाई को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक ने आरोप लगा दिए हैं। नारायणपुर से कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने कहा है कि ग्रमाीणों को घर से पुलिस जबरदस्ती ले जाकर नक्सली घोषित कर देती है। विधायक कश्यप सिलेगर मामले में बनाई गई समिति के सदस्य भी हैं। यह समिति गुरुवार को जांच के लिए जाएगी।कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप ने कहा, नारायणपुर के ओरछा और नारायणपुर ब्लाक में कई लोगों को पुलिस उठाकर ले गई है। उन्हें नक्सली घोषित कर दिया गया। हमने DIG से बात भी की, उनसे कहा कि जो वास्तव में नक्सली हैं, उनकी सूची जारी करिए। जिससे शासन की समर्पण नीति का उनको लाभ दिलाएं, लेकिन उन्होंने आज तक सूची जारी नहीं की। इससे पहले विधायक कश्यप ने कहा कि सिलगेर जैसे मामले होने ही नहीं चाहिए थे।











