सांसद प्रतिनिधि सुकलाल जायसवाल जी के ज्येष्ठ भ्राता स्व. बाबूलाल जायसवाल जी के असामयिक निधन के पश्चात शोक संतप्त परिवार से मिलने छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी एवं उनके सुपुत्र सूरज महंत जी रविवार को रंजना ग्राम पहुँचे।

डॉ. चरणदास महंत जी ने सपरिवार स्व. बाबूलाल जायसवाल जी के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बाबूलाल जायसवाल जी का जीवन सादगी, सेवा और समर्पण का प्रतीक रहा है। समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। इस अवसर पर उन्होंने स्व. जायसवाल जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना प्रदान की। इस अवसर पर संजारी-बालोद की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक श्री विनय जायसवाल, मोहित केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, सहित कांग्रेस नेता पोषक दास महंत भी उपस्थित रहे। इस परिप्रेक्ष्य में पोषक ने कहा कि स्व. बाबूलाल जायसवाल जी जैसे सरल और कर्मठ व्यक्तित्व की स्मृति सदैव हमारे बीच जीवित रहेगी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात डॉ. चरणदास महंत जी ने ग्राम रंजना स्थित भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी, सूरज महंत जी एवं उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत जी के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशांत मिश्रा, तनवीर अहमद, कांग्रेस नेता दिलीप सिंह, सूरज दास मानिकपूरी, तारकेश्वर मिश्रा, अफजल अली, विनोद अग्रवाल, आकाश शर्मा, सरपंच श्रीमती ममता मरकाम, धर्मराज मरकाम, रामकुमार श्रीवास, दिलेश्वर आदिले अमनदीप व रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।