छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जैसे प्रमुख शहरों के लाखों रेल यात्री परेशान हैं। इन शहरों से होकर गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें करीब 1 महीने से रद्द हैं। कुछ ट्रेनें ऐसी है जो 5 मई के बाद शुरू होंगी इसे लेकर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अब इस मामले पर सांसद सुनील सोनी ने चुप्पी तोड़ी है।
सांसद सुनील सोनी ने यह बात मानी है कि ट्रेनों के रद्द होने की वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर उन्होंने रेल मंत्री से बात की है, यह भी बताया कि कोविड-19 के समय कुछ ट्रेन स्पेशल नाम से चलाई जा रही थी। सुनील सोनी ने कहा है कि उन स्पेशल ट्रेनों को भी सामान्य तरीके से चलाया जाएगा। जो ट्रेनें रद्द की गई हैं उन्हें फिर से शुरू किया जाएगा और लोकल ट्रेनों को भी शुरू करने को लेकर रेल मंत्री से चर्चा हुई है। उन्होंने जल्द यह सुविधा बहाल करने का वादा किया है। सांसद सुनील ने कहा कि मुझे उम्मीद है जल्द ही छत्तीसगढ़ के लोगों को रेल से जुड़ी है सुविधाएं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री जता चुके हैं नाराजगी
ट्रेनों को सुधार कार्य के नाम पर रद्द किए जाने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नाराजगी कुछ समय पहले जाहिर की थी। उन्होंने कहा था हद है। रेलवे स्टेशन बेचने के बाद अब मुनाफा कमाने के लिए जनता की तकलीफ को नजर अंदाज करते हुए 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है। इस जन विरोधी निर्णय का रेल मंत्रालय तुरंत संज्ञान लें और ट्रेनें बहाल करें।
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे इन ट्रेनों को रद्द करने की वजह विकास कार्य बता रहा है। उसका आदेश सामने आते ही छत्तीसगढ़ में विरोध के सुर तेज हुए हैं। विभिन्न हिस्सों से इन ट्रेनों के जरिए लाखों लोग यात्रा करते हैं। रेलवे ने ट्रेनों को कैसिंल करने की सूचना दी है। इसमें बताया गया है कि रेलवे प्रशासन की ओर से विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास और संरक्षा से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इस वजह से गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
28 मार्च से 3 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द है।
28 से 3 मई तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द है।
28 मार्च से 3 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द है।
29 मार्च से 4 मई 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द है।
28 मार्च से 3 मई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द है।
29 मार्च से 4 मई तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द है।
28 मार्च, 4, 11, 18, 25 अप्रैल व 2 मई को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द है।
30 मार्च, 6 अप्रैल, 13, 20, 27 अप्रैल व 4 मई 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द है।
30 मार्च, 6, 13, 20 व 27 अप्रैल को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द है।
31 मार्च, 07, 14, 21 व 28 अप्रैल 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द है ।
कोरबा और गेवरा के बीच रद्द रहेगी ट्रेन
28 मार्च से 3 मई 2022 तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस गेवरा-कोरबा के मध्य रद्द है।
लोकल ट्रेनों पर भी असर
रायपुर बिलासपुर के आसपास से गुजरने वाली लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़ा है कुछ ट्रेनों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है, इनमें यह ट्रेनें शामिल हैं।
08738 – बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
08737 – रायगढ़ – बिलासपुर मेमू
08740 – बिलासपुर – शहडोल मेमू
08739 – शहडोल – बिलासपुर मेमू
08755 – रामटेक से नागपुर मेमू
08756 – नागपुर से रामटेक मेमू
08705 – रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू
08706 – डोंगरगढ़़ से बिलासपुर मेमू
08709 – रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू
08710 – डोंगरगढ़ से रायपुर मेमू
पहले जहां दुर्ग और रायपुर के बीच लोकल और पैसेंजर ट्रेनों की संख्या 16 थी, वहीं अब घटकर 10 हो गई है। इसमें से भी दो से तीन ट्रेन अक्सर रद्द रहती हैं। पहले 23 एक्सप्रेस ट्रेनें दुर्ग से निकलती थीं। अब 15 ट्रेन चल रही ।










