आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी छात्रावास अधीक्षक विजय कंवर काे कलेक्टर रानू साहू ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दीपका थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय आदिवासी युवती काे बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म के मामले में छात्रावास अधीक्षक विजय कंवर समेत बल्ला मरकाम व हीरालाल यादव काे बुधवार शाम पुलिस ने पकड़ा था। बयान व जांच के बाद गुरुवार काे तीनाें काे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आराेपियाें में छात्रावास अधीक्षक विजय कंवर नुनेरा बालक छात्रावास में पदस्थ था। कलेक्टर रानू साहू ने उसे निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन की अवधि में उसकी पदस्थापना पाली जनपद कार्यालय में रहेगी।