सिटी बस नहीं चलने से आम जनता परेषान, संचालन को लेकर राज्य सरकार लेगी फैसला

knn24news/ पूरे छत्तीसगढ़ के साथ कोरबा में सिटी बस की सेवाएं ठप्प पड़ी हुई है जिसके कारण आम जनता को परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। नुकसान का हवाला देकर संचालकों ने बस का परिचालन करने में खुद को असमर्थ बताया है। सब्सिडी देने के शर्त पर ही उन्होंने सेवाओं को फिर से बहाल करने की बात कही है,लेकिन स्थानीय प्रषासन संचालकों की मांगो को मानने को तैयार नहीं है और गेंद राज्य सरकार के पाले में डाल दिया है। निगम के अधिकारियों ने बताया,कि राज्य स्तर पर चर्चा होने के बाद ही इस समस्या का हल निकलेगा।