कोरबाछत्तीसगढ़ सिनेमाघर/मल्टी प्लेक्स खुलेंगे पूरी क्षमता से, मिला आदेश By V C - November 13, 2021 Share FacebookWhatsAppTwitterEmail कोरबा। कोरोना संक्रमण काल के दौरान बन्द किये गए सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स को पूर्ण क्षमता के साथ खोलने की अनुमति संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने ततसंबंध में आदेश जारी किये हैं।