सिरपुर महोत्सव 2026: बाबा हंसराज रघुवंशी की भक्ति सुरों से गूंजेगी ऐतिहासिक सिरपुर नगरी

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 2026 का 1 से 3 फरवरी तकमहासमुंद। छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और पुरातत्व नगरी सिरपुर में सिरपुर महोत्सव 2026 का भव्य और गरिमामय आयोजन 1 से 3 फरवरी तक जिला प्रशासन एवं सिरपुर विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति, शास्त्रीय कला और आधुनिक संगीत का अनुपम संगम बनेगा।

महोत्सव का आगाज 1 फरवरी को दोपहर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। दिन में लोक नृत्य, कथक, ओडिसी, पंथी एवं मंचीय प्रस्तुतियां होंगी, जबकि संध्या सत्र में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महोत्सव की पहली रात का सबसे बड़ा आकर्षण प्रसिद्ध बॉलीवुड और भक्ति गायक “मेरा भोला है भंडारी” फेम बाबा हंसराज रघुवंशी रहेंगे, जो अपनी टीम के साथ भक्ति एवं लोक संगीत की शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धा और संगीत का अद्भुत माहौल बनाएंगे।

2 फरवरी को शास्त्रीय संगीत और वाद्य प्रस्तुतियों पर विशेष फोकस रहेगा। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के कलाकारों द्वारा क्लासिकल वोकल, इंस्ट्रूमेंटल, तबला वादन एवं सुगम संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। रात्रि में सारेगामा लिटिल चैंप फेम हेमंत बृजवासी अपनी सुमधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

3 फरवरी को दिनभर लोक नृत्य, ओडिसी, कथक, डंडा नृत्य और विविध मंचीय कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। समापन संध्या में लोकप्रिय बॉलीवुड संगीतकार मीत ब्रदर्स की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ महोत्सव का भव्य समापन होगा।