सक्ती विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सिवनी चाम्पा में विकास कार्यों के तहत आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला सिवनी चाम्पा में छतदार चबूतरा और वार्ड क्रमांक 20 भदरा में शवदाहगृह के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर माननीय विधायक सक्ती डॉ. चरण दास महंत और नेता प्रतिपक्ष के निर्देश पर उनके जिला प्रतिनिधि ठाकर गुलज़ार सिंह द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।

कार्यक्रम में सक्ती जिला कांग्रेस कमेटी किसान अध्यक्ष साधेश्वर गबेल, पूर्व सरपंच सारागांव सहसराम कर्ष, कट्टर महंत समर्थक उगेंद्र पप्पू अग्रवाल, सिद्धू महाराज सक्ती, ग्राम पंचायत सिवनी की सरपंच श्रीमती लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर, वार्ड क्रमांक 3 की पंच श्रीमती गौरी छिपीया, वार्ड क्रमांक 6 के राजेश दुबे, वार्ड क्रमांक 8 की श्रीमती भगवती राठौर, वार्ड क्रमांक 19 के छोटेलाल सिदार, वार्ड क्रमांक 20 की श्रीमती सरिता सिदार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इसके अलावा वार्ड क्रमांक 9 की भगवती देवांगन, वार्ड क्रमांक 17 की सुनीता बरेठ, वार्ड क्रमांक 7 के मयाराम गज्जू बरेठ, वार्ड क्रमांक 12 के कमलेश बरेठ, वार्ड क्रमांक 8 के अजय केवट और नरेश बरेठ तथा पूर्व पंच राजू देवांगन भी उपस्थित रहे।