सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, छह पन्नों का सुसाइड नोट मिला

सुकमा। जिले के इंजरम स्थित 219 बटालियन कैंप में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां सीआरपीएफ के जवान नीलेश कुमार गर्ग ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कैंप के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या की यह घटना रात लगभग 10.30 बजे की है। मध्य प्रदेश निवासी जवान नीलेश कुमार गर्ग के पास से छह पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। नोट की सामग्री को खंगालकर आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल जांच जारी है और सुसाइड नोट की लिखावट, बयान और परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जवान की आत्महत्या से पूरे कैंप में शोक का माहौल है। साथी जवानों ने बताया कि नीलेश सामान्य रूप से ड्यूटी करता था, लेकिन उसने इस कदम को क्यों उठाया, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।