सीएम के ट्वीट के बाद हरकत में आई थी पुलिस प्रशासन, क्या हर बार होगा सिर्फ ट्वीट, आखिर कब माफियाओं पर कसा जाएगा शिकंजा

कोरबा। पिछले दिनों सीएम ने ट्वीट किया था कि अवैध रेत तस्करी के मामलों में जिम्मेदार जिले के कलेक्टर व एसपी होंगे । इसके बाद हरकत में आए प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई का डंडा चलाया । कुछ दिनों तक रेत माफिया चुप रहे । लेकिन अब फिर से यह अपने पैर पसारने लगे हैं । सीएम के ट्वीट के बाद हरकत में आए विभाग के कार्रवाई में कुछ लोग ही पकड़ में आए थे, लेकिन अब फिर से ये पैर पसारने लगे है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि संबंधित विभाग के संरक्षण में ही यह सारा काम किया जा रहा है। वरना कार्रवाई केवल 2 या 4 दिनों तक ही क्यों होती । प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में विभाग ने कार्रवाई की ।इस दौरान बिलासपुर में 28 वाहनों को अवैध रेत के साथ ही जप्त किया गया । वहीं रायपुर में भी कार्रवाई की गई जहां 7 हाइवा जप्त किए गए, साथ 55 प्रकरण बनाए गए । लेकिन कोरबा जिले में कुछ दिन तक कार्रवाई की गई लेकिन इसके बाद फिर से माफियाओं को खुली छूट दे दी गई कि वे अपने हिसाब से रेत निकालें और मनमाने दामों में बेचे। शायद विभाग की सक्रियता को एक बार फिर से सीएम की ट्वीट का इंतजार है जो उसके बाद ही वे हरकत में आएंगे और फिर दिखावे की कार्रवाई करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेंगे।