सीएम भूपेश ने पीएम के बाद अब सभी 16 सांसदों को लिखी पाती…किसानों को लाभदायक मूल्य दिलाने और उसना मिल मजदूरों को बेरोजगार होने से बचाने पुरजोर आवाज उठाए

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य से सभी 16 सांसदों को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने सांसदों से लोकसभा और राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के किसानों, उसना मिल मजदूरों के हित सहित छत्तीसगढ़ राज्य की जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को पुरजोर से उठाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी सांसद किसानों को फसल का लाभदायक मूल्य दिलाने और उसना मिल मजदूरांे को बेरोजगार होने से बचाने के लिए एकजुट होकर संसद में आवाज उठाएं।

सांसदों को लिखी चिट्ठी में राज्य के सांसदों से उम्मीद जताई है कि वे राज्य की पौने तीन करोड़ जनता के प्रतिनिधि के रूप में देश की सबसे बड़ी पंचायत (संसद) में होते हुए राज्य की आशा व आकांक्षाओं को पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल की ओर से केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे गए पत्र की प्रति भी सांसदों को भेजी गई है।