बीजापुर। नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पामेड़ एवं तर्रेम क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान माओवादियों के स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही बड़े चट्टानों के बीच छिपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, नक्सल विरोधी अभियान के तहत गुंडराजगुड़ेम, बड़सेनपल्ली, मंगलतोर और उड़तामल्ला क्षेत्र में कोबरा 208, सीआरपीएफ 228 एवं जिला सुकमा से कोबरा 203 बटालियन की संयुक्त टीमें रवाना हुई थीं। अभियान के दौरान उड़तामल्ला के घने जंगल में निर्मित माओवादी स्मारक को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

सुरक्षा बलों को वहां से बड़ी मात्रा में आईईडी, जिलेटिन, डेटोनेटर, वायर, बैनर-पोस्टर और हथियारों के अलावा अन्य नक्सली सामग्री भी मिली। बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि नक्सलियों की गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।