सपेरा मोहल्ला में हुई कार्रवाही के विरोध में स्थानीय लोगों ने हरदीबाजार पुलिस से की शिकायत, सरपंच सचिव पर लगातार कर रहे हैं कार्रवाई की मांग

हरदी बाजार के सपेरा मोहल्ला में बांउड्रीवाल में किए गए कार्यवाही के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिस से भी शिकायत की। स्थानीय निवासी राजेश कुमार राठौर ने इस मामले में पुलिस ने लिखित शिकायत की और बताया कि सरपंच पति युवराज सिंह और सचिव, और पटवारी ने अपने अधिकारो को बेजा प्रयोग करते हुए बांउड्रीवाॅल को तुड़वा दिया। इससे रमेश को लगभग डेढ़ ये दो लाख का नुकसान हुआ है। साथ ही मोहल्ले के अन्य लोगों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।