ओडिशा में पैसों के लिए पत्नी को बेचने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालांगिर जिले के बेलपड़ा में 17 साल के नाबालिग राजेश राणा ने 1 लाख 80 हजार रुपए में अपनी पत्नी को राजस्थान के 55 साल के शख्स को बेच दिया।
बेलपड़ा के इंस्पेक्टर बुलु मुंडा ने बताया कि 26 साल की महिला को किसी तरह खरीदने वाले व्यक्ति से बचाया। राजेश ने उसे राजस्थान के बारां जिले में बेचा था। पुलिस को महिला को बचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महिला को रेस्क्यू करने आई पुलिस को ग्रामीणों ने रास्ते में रोक दिया। उनका कहना था कि उन्होंने महिला को पैसे देकर खरीदा है।












