कवर्धा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में फर्जी तरीके से नियुक्ति होने के आरोप लगाया है. इसी के तहत आज जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया गया.
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पुलिस शिक्षा विभाग के दफ्तर के सामने ही रोक लिया उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदेश के वन मंत्री और जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय को कार्यालय के सामने नारे बाजी करते रहे साथ ही जिला कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.










