कोरबा पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा के स्वस्थ केंद्र में मंगलवार को इलाज के दौरान NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर ने 11.30 में पहुंचा तो देखा डॉक्टर गणेश राम प्रभुवा नहीं आए थे पता करने में पता चला कि बारिश का बहाना बना रहा है, जबकि हरदी बाजार में 11.30 से 11.44 तक बारिश हुआ। मगर यह डॉक्टर प्रभुवा की मनमानी किसी एक दिन नहीं रोज का धंधा बना लिए है मनमोहन ने यह भी बताया कि बीते कुछ माह पहले एक बच्ची के इलाज के लिए उनके अभिभावक ले कर आए तो हॉस्पिटल में मुर्गा, दारू पार्टी माना रहे थे मरीज को चेक करना तो दूर देखे भी नहीं थे जिनका शिकायत प्रशासन से किया मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हु क्यों ? कटघोरा विधायक के गृह ग्राम में अधिकारियों का मनमानी आखिर कौन दे रहा है संरक्षण ? प्रशासन को स्पष्ट करने की जरूरत है मनमोहन बोला कि जिला कलेक्टर, एवं जिला चिकित्सा अधिकारी महोदय को जल्द कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है जो कि ऐसे डॉक्टर को जल्द से जल्द पद मुक्त कर आराम करने का मौका दिया जाना चाहिए