
कोरबा . आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कार्यकाल के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा-सुशासन-गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी पोषण आहार समिति के द्वारा घंटाघर स्थित सियान सदन में रेडी टू ईट महिला स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं को समाज में अपना बहुमूल्य योगदान करने के लिए उन सभी का कमल पुष्प से स्वागत करते हुए, शाल एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया।
पोषण आहार समिति प्रदेश सदस्य व पार्षद रितु चौरसिया, पोषण आहार समिति प्रदेश सदस्य श्री राजेश यादव के साथ कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष श्री अजय विश्वकर्मा, दीदी श्रीमती ज्योति वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजेश सोनी, पार्षद द्रोपती वर्मा, पार्षद नारायण दास महंत, हार बाई यादव, पुष्पा चौहान, संयोजक अश्वनी चौबे, अमरनाथ पटेल, मोनिका साहू एवं महिला स्व सहायता समूह की बहने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं भारी संख्या में उपस्थित रहीं।
