कोरबा।वरिष्ठ पत्रकार और लेखक स्वर्गीय सुरेश रोहरा की स्मृति में रविवार को अधिवक्ता श्यामल मालिक के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोरबा के साहित्य, पत्रकारिता और समाजसेवा जगत से जुड़े कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे और स्व. रोहरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पत्रकार और लेखक स्वर्गीय सुरेश रोहरा को रविवार को अधिवक्ता श्यामल मालिक के कार्यलय मे श्रंधजली सभा का आयोजन कर उन्हें श्रंधजली दी गयी इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वा संपादक ने स्वर्गीय, श्री रोहरा को एक जुझारू, दृद्ध सकल्पीय व्यक्ति बताया उन्होंने कहा की रोहरा किसी भी विषय पर लिखने मे निपुण थे, कवि और साहित्यकार मोहम्मद यूनुस, ने, कहा की स्वर्गीय रोहरा एक निष्पक्ष, और प्रभावी, व्यक्ति थे, कोरबा मे गांधीवाद को चलाया,, कार्यक्रम, मे उपस्थित, समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल, श्री रोहरा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की उनका असमय जाना साहित्य की बहुत बढ़ी छति है इस अवसर पर पत्रकार सनद, दास दीवान ने उन्हें अपना दुख दर्द का साथी बताते हुए कहा रोहरा की रोहरा जी एक उपन्यास कार थे देश के कई लेखन के लिए वो दोनों एक साथ भ्रमण किये, प्रगति शील लेखक संघ के सरक्षक शिव शंकर अग्रवाल ने कहा रोहरा ज़ब से प्रगतिशील लेखक संघ की जिम्मेदारी संभाली तब से उन्होंने कई कार्यक्रम किये उनके दिल मे लेखन से जुड़े लोगो के प्रति एक अलग सम्मान था,, सभा को श्याम बिहारी बनाफार, अंजना सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश सहगल, आदि ने भो अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्यामल मालिक ने किया इस अवसर पर कमल रोहरा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
