सड़क पर इंजन, शंटर सस्पेंड:सफाई कर्मचारी के स्टार्ट करने की आशंका, रेलवे ने 4 सदस्यीय जांच टीम बनाई; करोड़ों का नुकसान, ठेकेदार से होगी वसूली

बिलासपुर में सोमवार को बिना ड्राइवर के 1.5 किमी सड़क पर दौड़े इंजन मामले में रेलवे ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पहली गाज शंटर पर गिरी है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है। शंटर ही लोको शेड में इंजन स्टार्ट कर सफाई कर्मचारी को उसके अंदर छोड़ गया था। वहीं चार सदस्यीय एक जांच टीम का भी गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस लापरवाही के चलते रेलवे को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। अब इसकी भरपाई सफाई ठेकेदार से करने की तैयारी है।