राजनांदगांव जिले के कवर्धा रोड पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों नाबालिग थे और कार सीखने निकले थे। इसी दौरान सिंगारपुर-ठेकलाडीह के बीच उनकी कार तेज रफ्तार की वजह से बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दोनों नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है।मृत नाबालिगों का नाम राहुल देशलहरे​ (16) और मयंक देशलहरे (17) बताया गया है। दोनों रिश्तेदार हैं। हादसे के वक्त राहुल कार चला रहा था। जानकारी के मुताबिक, दोनों सुबह 7 बजे घर से कार लेकर निकले थे। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने का कहना है कि कार जिस अंदाज में पेड़ से टकराई है, उसे देखकर समझ में आ रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसे चालक नियंत्रित नहीं कर पाया।