हरदीबाजार :- हरदीबाजार में मड़ाई मेला का आयोजन 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया
ग्रामवासियों ने आम सहमति से बैठक आयोजित कर ग्राम समिति बनाकर मड़ाई मेला शांतिपूर्ण कराने का निर्णय लिया गया जिसमें सर्व सम्मति से संरक्षक मदन मोहन सिंह कंवर, रघुनाथ राठौर,विजय जायसवाल एवं उमेश राठौर को समिति अध्यक्ष,नरेश टंडन को समिति सचिव, रमेश अहीर, रामायण यादव, प्रदीप राठौर,प्रमोद जायसवाल, अरुण राठौर, नारद राठौर, लाला राठौर, छत्रपाल कंवर रामलाल कंवर,श्रवण रात्रे, रामेश्वर यादव, दिलीप राठौर, आशीष यादव, मयंक राठौर, बाबा राठौर,हरसेन महंत, कमल डिक्सेना एवं सभी ग्रामवासीयों को समिति का सदस्य बनाया गया है बयान जारी कर तीन दिवसीय मड़ाई में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने,शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरिके से मड़ाई मेला को संपन्न कराने की सहमति बना है । जिसमें गांव,बस्ती के सभी नागरिकों को जिम्मेदारी सौपी गई है ।सभी व्यापारियों से अपील किया गया है कि शांतिपूर्वक मड़ाई मेला का आनंद उठाएं और अपना व्यापार शांति पूर्वक संचालन करें ।