अचानक शॉर्ट सर्किट होने से उप पुलिस थाना हरदी बाजार में लगभग 3 वर्ष से जप्त कर रखे गए फटाके में आग लग गई । पटाखे की गूंज से पूरा इलाका थर्रा गया है थाना का वह हिस्सा जहां फटाका रखा था आग लग गई है बढ़ती आग के समक्ष किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए पुलिस अधिकारियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दे दी है किंतु इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है आग बढ़ती ही जा रही है













