हसदेव अरण्य वन क्षेत्र मामला: आंदोलनरत आदिवासियों से मिले CM बघेल, दिया न्याय का भरोसा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मदनपुर क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीण 300 किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर रायपुर पहुंचे. जहां सीएम भूपेश बघेल ने उनसे मुलाकात की. ग्रामीणों को सीएम ने भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य नहीं किया जाएगा. ग्राणीणों का कहना है कि राज्य सरकार हसदेव अरण्य वन क्षेत्र के इलाके में 5वीं अनुसूची और पेसा कानून की अनदेखी कर रही है, यानी कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण करने के लिए ग्राम सभाओं की सहमती को दरकिनार किया जा रहा है.