कोरबा, 18 मई 2025।कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जनहित से जुड़े मामलों में अपनी अनुपस्थिति में प्रतिनिधित्व के लिए श्री फरियाद अली रिजवी को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
जारी आदेश में बताया गया कि श्री फरियाद अली रिजवी, पिता श्री हाजी मसरू हुसैन, निवासी एच.आई.जी. 08 नेहरूनगर, कोरबा, को हसदेव बांगो (जल संसाधन विभाग), जिला कोरबा हेतु सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
सांसद महंत ने कलेक्टर कोरबा को संबोधित पत्र में निर्देश दिया है कि जनहित से जुड़े मामलों में श्री रिजवी को अवगत कराया जाए और आवश्यक बैठकों की सूचना भी प्रदान की जाए।
प्रतिलिपि मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता समेत संबंधित जल संसाधन अधिकारियों को भेजी गई है, ताकि श्री रिजवी को समुचित जानकारी और सहयोग प्राप्त हो सके।
