कोरबा के रजीता इलाके में स्थित ACB कोल वाशरी हादसे में कंपनी ने जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों को मदद देने से इनकार कर दिया है। कंपनी मृतकों को अपना कर्मचारी ही नहीं मान रही। खास बात यह है कि हादसे में जान गंवाने वाले महेंद्र पांडे को जिम्मेदार बताकर उसके खिलाफ ही दिपका थाने में FIR दर्ज करा दी। 3 अगस्त को ACB कोल वाशरी में जलता हुआ कोयला गिरने से डंपर ऑपरेटर महेंद्र पांडे, शिवकुमार सोनी और जहीर अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। बाद में रायपुर में इलाज के दौरान एक-एक कर तीनों की मौत हो गई।
मामले में दिपका थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में जांच जारी है। पता किया जा रहा है कि वहां काम करने की परमिशन थी या नहीं? काम कौन करवा रहा था? इन तथ्यों को देखकर प्रबंधन के जिम्मेदारों के नाम भी केस में जोड़े जाएंगे। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
