
हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी (Congress party) से इस्तीफा देने के बाद आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Hardik Patel Congress party) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मैंने अभी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में जानें का कोई फैसला नहीं लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं अभी भाजपा पार्टी में नहीं हूं और जाने का कोई फैसला अभी तक नहीं लिया है। गुजरात में चाहे पाटीदार समुदाय हो या कोई अन्य समुदाय, उन्हें कांग्रेस में भुगतना पड़ा है। कांग्रेस में सच बोलो तो बड़े नेता आपको बदनाम करेंगे और यही उनकी रणनीति है।
