तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर में एफसीआई रिटायर्ड मैनेजर उठाईगिरी का शिकार हुआ है. स्कूटी में रखे बैग से 1 लाख 70 हजार रुपये शातिर ने पार कर दिया. अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक तखतपुर नगर के पुराना बसस्टैंड के आईडीबीआई बैंक के सामने मामला का है. बिलासपुर राजकिसोर नगर निवासी रिटायर्ड एफसीआई मैनेजर सत्रुघन सिंह राजपूत उठाईगिरी के शिकार हुए हैं.











