दीपिका गेवरा परियोजना में एक और हादसा

कोरबा।दीपका गेवरा परियोजना में हौलपैक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई । पिछली रात्रि एक अन्य वाहन ने गाड़ी संख्या सीजी 12 एएन 9095 को ठोकर मार दी जिससे गाड़ी का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ये पहला मौका नही है जब खदान के अंदर हादसा हुआ हो, इससे पहले भी कई बार हादसे हुए है, बहरहाल जनहानि नही होने से सभी ने राहत की सांस ली है।