
रायपुर की पुलिस ने एक सराफा कारोबारी समेत 11 चोरों को पकड़ा है। इनमें बिहार और ओडिशा के बदमाश शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों से इनकी तलाश शहर के 5 थानों की पुलिस को थी। इन बदमाशों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन से अधिक मकानों का ताला तोड़कर लाखों के गहने चुराए थे। गिरफ्तार किए गए 3 चोर, चोरी के बाद गहने रायपुरा के चिराग ज्वेलर्स के मालिक दीपक गोस्वामी को बेचते थे। चोरों और सराफा कारोबारी दीपक के बीच सेटिंग थी, वो चोरी के माल के बदले जो रकम चोरों को देता था उसे बदमाश शराब, नॉनवेज की पार्टी, कपड़े खरीदने और रोजमर्रा के खर्चों में उड़ा दिया करते थे।
रायपुर की पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार युवकों के पास से 9 लाख 10 हजार रुपए के चोरी का माल बरामद किया है। बड़ी तादाद में सोने चांदी के जेवरों को गलाकर आरोपी दुकान संचालक इस्तेमाल कर चुका है। इस धंधे में कारोबारी का भाई राजू गोस्वामी भी उसका था दिया करता था। फिलहाल वो पुलिस की कार्रवाई के डर से फरार है। कबीर नगर और डीडी नगर के चोरी के मामलों में ये सराफा कारोबारी भी बराबर के हिस्सेदार हैं। इसके अलावा अन्य युवकों को उरला, धरसींवा, देवेंद्र नगर थाना इलाकों में चोरी के दूसरे मामलों में पकड़ा गया है।










