11 बच्चो के संक्रमित मिलने के बाद कोरबा में बच्चो के इलाज के लिए अलग व्यवस्था, यहां मिलेगी सुविधा

कोरबा|स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि सितंबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर अपना असर दिखा सकती है। इसकी चपेट में बच्चे आ सकते हैं इसलिए सभी तरफ सतर्कता दिखाने के लिए काम हो रहा है। इस कड़ी में कोरबा औद्योगिक जिले में बच्चों के उपचार के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है । प्रशासन ने इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं।