कोरबा के 13 सब इंस्पेक्टर का दूसरे जिलों में हुआ तबादला

कोरबा। विधानसभा चुनाव से पहले जारी तबादले के दौर में गुरुवार को राज्य सरकार ने प्रदेशभर के 533 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है जो लंबे समय से एक ही जिलों में पदस्थ है इसके अलावा 66 इस्पेक्टर भी इधर-उधर भेजे गए हैं। तबादले में जिले के 13 सब इंस्पेक्टर प्रभावित हुए हैं। इंस्पेक्टरों की सूची में कोरबा से एक भी नाम शामिल नहीं है, हालांकि कोरबा से पिछले दिनों तबादले में जशपुर भेजे गए निरीक्षक विवेक शर्मा के तबादले में संशोधन कर अब नवगठित शक्ति जिला भेजा गया है।