आर्यन की रिहाई में नियमों का रोड़ा:हाईकोर्ट के ऑर्डर की टाइमिंग, सेशंस कोर्ट में कागजी कार्रवाई और ट्रैफिक के कारण आज भी जेल में कटेगी रात

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का घर लौटने का 26 दिनों का इंतजार शुक्रवार को भी खत्म नहीं हो सका। सही समय पर बेल ऑर्डर नहीं पहुंचने के कारण अब उन्हें एक और रात मुंबई की आर्थर रोड जेल में बितानी होगी।

 

जेल सूत्रों के मुताबिक आर्यन कई घंटों तक जेलर के ऑफिस में अपने सामान के साथ इंतजार करते रहे। अब यह तय है कि आर्यन शनिवार को सुबह 11 बजे के आसपास ही जेल से बाहर आ सकेंगे।