162 सरकारी डॉक्टर गायब, कोई 38 साल तो कोई 28 साल से लापता, स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों को ढूढंने में जुटा

भोपाल। एमपी के 162 सरकारी डॉक्टर गायब हैं। कोई डॉक्टर 38 साल तो कोई 28 साल से लापता है। स्वास्थ्य विभाग अब लापता डॉक्टरों को ढूढंने में जुट गई है। स्वास्थ्य विभाग गायब डॉक्टर्स को हाजिर होने का अल्टीमेटम जारी किया है। 7 दिन में ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर एेसे डॉक्टरों की सेवा से पृथक करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हेल्थ डायरेक्टर सुदाम पी खाड़े ने लापता 162 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है। विभाग इन डॉक्टर्स को पहले भी कई बार नोटिस दे चुका है।

लापता डॉक्टरों में से ज्यादातर मेडिकल ऑफिसर हैं। जबकि कुछ विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। सबसे ज्यादा 10 डॉक्टर मंडला के हैं। जबलपुर के डॉ. महेंश चंद्र ब्यौहार फरवरी 1984 से विभाग के रिकॉर्ड में गायब हैं। 5 साल पहले इनका निधन हो चुका, लेकिन विभाग को अब तक नहीं पता। वहीं कटनी के डॉ. विनीत कुमार गुप्ता 31 मार्च 1994 यानी 28 साल से लापता हैं।

होशंगाबाद के डॉ. वसुधा तिवारी 12 अप्रैल 1999 से बिना किसी सूचना के गायब हैं। इंदौर की डॉक्टर एसएल उज्जैनी मार्च 2014 से लापता हैं। रायसेन की डॉ. मधु राठौर पिछले 12 साल से लापता हैं। विदिशा की डॉ. योगेंद्र सिंह बाडिया 21 जुलाई 2010 से गायब हैं।