मोहला-मानपुर जिले में महिला ने 19 साल के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला। मारने से पहले आरोपियों ने शराब पिलाई थी। अफेयर के बारे में पता चलने पर गला घोंटा। इसके बाद लाश झाड़ियों में छिपाई। मामला मोहला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संजीव कुमार मांझी उर्फ संजू (36 साल) है, जो मानपुर थाना के उरझे गांव का निवासी था। पुलिस ने वारदात में शामिल गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, संजीव कुमार की पत्नी और युगल कुमार कुंजाम का 6 महीने से अफेयर चल रहा था। संजीव को जब पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला तो वह गुस्सा हो गया। वह अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रची।
संजीव कुमार की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड युगल कुमार को सारी जानकारी दी। संजीव कुमार को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने साजिश रची। इस साजिश में युगल ने अपने दोस्त धर्मेंद्र को भी शामिल किया। वारदात को अंजाम देने के लिए दिन फिक्स किए।
तीनों ने पहले मिलकर शराब पी, नशे में विवाद हुआ
13 अप्रैल की रात संजीव की चाचा की बेटी की शादी थी। इसी बीच, आरोपी युगल ने दोस्त धर्मेंद्र के साथ मिलकर संजीव को शराब पीने के बहाने से आमाडुला से बोगाटोला रोड स्थित एक पुल के पास बुलाया।संजीव को अपनी बाइक पर बैठाकर वहां ले गए। तीनों ने साथ में जमकर शराब पी।
इसके बाद संजीव ने नशे में युगल से कहा कि तुम मेरी पत्नी से मिलने आए हो। संजीव ने अपनी पत्नी और युगल के बीच अफेयर को लेकर बदसलूकी करने लगा। युगल को गाली देने लगा। इससे गुस्साए युगल और धर्मेंद्र ने संजीव को पकड़ा। पहले से रची साजिश के तहत गमछे से संजीव का गला घोंट दिया।











