कोरबा: पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा की आग अब छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करते लोकतंत्र की हत्या की है। इसके विरोध में भाजपा देश भर मे धरना दे रही है।
इसी क्रम मे छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के साथ साथ जिला इकाई से लेकर सभी दस मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने निवास से काली पट्टी बांधकर हाथो में ममता बैनर्जी और तृणमूल विरोधी तख्तियां लिए मंडल स्तर पर प्रदर्शन किया। दोपहर 2 बजे से 5 बजे के मध्य कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए, चेहरे पर मास्क लगाए कार्यकर्ता अपने अपने घर के बाहर धरने पर बैठकर विरोध दर्ज किए। धरने में शामिल कार्यकर्ताओ ने हिंसा और हमलों की तीखी निंदा की है।
रविवार से शुरू हुई हिंसा के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों के घरों, दुकानों पर हमला किया है, साथ ही अभी तक उनके कुछ कार्यकर्ताओं की हत्या भी की गई है। बंगाल की हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की थी और राज्य के हालात पर चिंता व्यक्त की थी । इस बीच मंगलवार को ही जेपी नड्डा बंगाल पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों से मुलाकात की।

प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व रायगढ़ संगठन सह प्रभारी विकास महतो ने कहा कि चार प्रदेश एवं एक केंद्र शासित प्रदेश में आए चुनाव परिणामों को बाकी सभी स्थानों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही विनम्रता से स्वीकार किया, चाहे परिणाम उनके पक्ष में रहा हो अथवा उनकी आशा के विपरीत । केवल बंगाल में TMC के जीतते ही वहां से इस प्रकार की क्रूरतम घटनाओं की खबर सामने आ रही है । ममता बनर्जी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ एक पार्टी की अगुआ के रूप में बदले की भावना से काम कर रही है पूरे राज्य के सभी नागरिकों की मुख्यमंत्री की तरह नही । ममता बनर्जी को इन घटनाओं पर शर्म आनी चाहिए ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि भाजपा के बंगाल हिंसा के विरोध में कोरबा जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, रामपुर विधायक ननकीराम कँवर, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व रायगढ़ संगठन सह प्रभारी विकास महतो सहित जिले में निवासरत भाजपा प्रदेश टीम के सदस्य, जिले के पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा प्रकोष्ठों के सभी सदस्य, निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण, सभी मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी गण, बूथ तक के संगठन व मोर्चा प्रकोष्ठ के अनेको कार्यकर्ताओ ने बंगाल हिंसा के खिलाफ अपने अपने निवास के बाहर धरना दिया ।
धरने के अंत में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हमले में दिवंगत हुए सभी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी दी गईं ।











