
छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। अब कोरिया जिले में 39 हाथियों का झुंड पहुंच गया है। जिसने करीब 20 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है और एक किसान के घर को भी तोड़ दिया है। वहीं बालोद में भी हाथियों ने एक घर में घुसकर चावल खा लिया है।
जानकारी के मुताबिक, देर रात खड़गवां वन रेंज के अमझर, केराकछार में ये हाथियों का झुंड घुसा था। इसके बाद अब भी ये झुंड कोरिया जिले के ही जंगलों में घूम रहा है। ये झुंड कोरबा की तरफ से कोरिया में घुसा है। जिसके बाद अब एक बार फिर से ग्रामीणों में दहशत है। शनिवार सुबह हाथियों को जंगलों में देख ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ने का भी प्रयास किया है। इसके बावजूद हाथियों के ये झुंड जंगल से इधर से उधर नहीं हुए हैं।











