भीषण गर्मी में 7 दिन से बिजली बंद, बगैर पंखा व पानी के पढ़ने को मजबूर हैं छात्र, केन्द्रीय विद्यालय-4 गोपालपुर में आए फाल्ट को दूर नहीं करा पा रहा प्रबंधन, बढ़ती जा रही परेशानी

कोरबा – केन्द्रीय विद्यालय-4 का भवन अभी-अभी उपयोग में लाया जा रहा है। गोपालपुर के नए भवन में शिफ्ट होने के बाद शिक्षा का यह दूसरा सत्र है। इसके बाद भी वहां की बिजली आपूर्ति बीते 7 दिनों से बंद है। इतना ही नहीं बहाली कब तक हो पाएगी इस संबंध में स्कूल प्रबंधन अभी भी कुछ कह पाने में असमर्थ नजर आ रहा है। क्योंकि दो बार बिजली विभाग के कर्मचारी स्कूल भवन में मरम्मत करने आ चुके हैं, लेकिन उन्हें फाल्ट नहीं मिल पाया है। स्कूल में एक फेस की बिजली चालू है, लेकिन उसकी सप्लाई उन कमरों में नहीं है जहां छात्र बैठकर पढ़ाई करते हैं। आलम यह है कि 7 दिन से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बिना पंखे के बैठना पड़ रहा है। इन दिनों गर्मी की स्थिति यह है कि जिले का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। ऐसे इतनी भीषण गर्मी में बिना पंखे के बैठकर पढ़ाई करना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। बिजली बंद होने की शिकायत अभिभावकों की ओर से आने लगी है।

पीने का पानी भी नहीं मिल रहा छात्रों को

केवी-4 में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं लगती हैं। बिजली बंद होने से सबसे अधिक परेशान नर्सरी व प्रायमरी कक्षाओं के बच्चे हैं। बच्चे छोटे बाटल में पानी लेकर स्कूल जाते हैं, जो कुछ देर में ही खत्म हो जाता है। स्कूल में वाटर कूलर तो लगा है लेकिन विजली बंद होने से वह भी सूख गया है। जिसके कारण बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ को भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इससे पूरा स्कूल परिवार परेशान है।

दोबार मरम्मत करने आ चुके हैं कर्मी

प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय-4 गोपालपुर की प्राचार्य एस लकड़ा ने कहा कि 12 अप्रैल से स्कूल में बिजली बंद है, जिसकी शिकायत उसी दिन । बिजली विभाग से की गई थी। शिकायत के बाद मेंटनेंस कर्मी पहुंचे भी लेकिन वेफाल्ट को दूर नहीं कर पाए। उसके अगले दिन 13 अप्रैल को भी कर्मचारी पहुंचकर फाल्ट को ढूंढ़ने में जुटे रहे। व्यवस्था बहाल करने लगातार बिजली विभाग व केन्द्रीय विद्यालय संगठन से संपर्क किया जा रहा है।