knn24.com/ विभिन्न औद्योगिक संयंत्रों से चुराए गए कबाड़ को मिनी ट्रक में लोड कर खपाने ले जाया जा रहा था. सी.एस.ई.बी चौकी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मिनी ट्रक के सवार दो लोगों को पकड़ते हुए वाहन में लोड करीब 3 लाख का कबाड़ जप्त किया।
सी.एस.ई.बी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि सफेद रंग के मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 13 एएफ 2928 में कबाड़ खपाने ले जाया जा रहा है इसमें चोरी के कबाड़ लोड होने की संभावना है। सूचना पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा टीम के साथ संदिग्ध वाहन को रातखार की ओर से शहर की तरफ आते समय पकड़ा गया। ड्राइवर को वाहन रोकने का इशारा करने पर गति बढ़ाते हुए भागने लगा गेवरा घाट तिराहा के पास खाली मैदान में वाहन को खड़ी कर वह भाग निकला। वाहन में राताखार निवासी मुकेश कुमार साहू 32 वर्ष एवं रामसागर पारा निवासी आशीष मैत्री से पूछताछ करने पर वाहन में कबाड़ लोड होना बताया गया। वाहन में विभिन्न औद्योगिक संयंत्रों में उपयोग होने वाले उपकरण व अन्य कबाड़ लोड थे। दोनों युवक कबाड़ के संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहे जिनके खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा है। जप्त कबाड़ की कीमत लगभग 3 लाख बताई गई है।