knn24news/ कटघाेरा के जेलपारा बस्ती के रहने वाले तीन युवक 19 वर्षीय शुभम यादव, 18 वर्षीय राजा जायसवाल और प्रभात वैष्णव गुरुवार की दाेपहर घूमने के लिए बांगाे डूबान की ओर गए थे। यहां जल स्तर कम देखकर सेल्फी लेने के लिए तीनाें युवक नदी के बीच पानी में चले गए।
पानी के बीच में पुराने पुल के हिस्से में खड़े हाेकर तीनाें मजे कर रहे थे और सेल्फी लेने के साथ ही एक-दूसरे की फाेटाे खींचने में व्यस्त थे। ठीक इसी बीच वहां अचानक जल स्तर बढ़ने लगा। तेज लहर भी उठने लगी। इसे देखकर वहां माैजूद तीनाें लड़काें के हाेश उड़ गए। बांगाे बांध की तरफ से अचानक ज्यादा पानी आने पर उनकाे लगा कि कहीं बांध से पानी ताे नहीं छाेड़ा गया है और घबराकर उन्हाेंने अपनी जान बचाने डाॅयल 112 काे वहीं से काॅल किया। सूचना मिलने पर कुछ देर में डाॅयल 112 की टीम माैके पर पहुंची।
पहले उनकाे पास ही स्थित पुल से रस्सी फेंककर बाहर निकालने की काेशिश की गई। इसके बाद नदी किनारे से रस्सी फेंककर एक-एक कर तीनाें युवकाें काे बाहर निकाला गया। इन दिनाें बांगाे हाइडल प्लांट से पानी छाेड़ा जा रहा है, इसके बाद भी युवक खतरा माेल लेने से लेने से पीछे नहीं हटे और अपनी जान खतरे मे डाली। वहीं युवकाें के फंसे हाेने की सूचना पर बांगाे हाइडल प्लांट के जरिए छाेड़े जा रहे पानी के बहाव काे कुछ देर के लिए राेक दिया गया था। अगर समय पर नदी के फंसे युवकाें का रेस्क्यू नहीं किया जाता तो बड़ी घटना हाे सकती थी।

