सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 7 दिन में एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने आत्महत्या की है. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है.दरअसल, पूरा मामला सीतापुर के कमलापुर के RBSS कॉलेज का है. RBSS कॉलेज में बीते 7 दिन में 3 छात्राओं ने आत्महत्या कर लिया है. ये सभी छात्राओं नाबालिग बताई जा रही हैं, जो 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाली हैं. अलग-अलग दिन में 3 छात्राओं ने आत्महत्या की है. इसी बीच 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने भी हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दी है.
मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं छात्राओं को ब्लैकमेल करने की आशंका जताई जा रही है. छात्राओं की एक के बाद एक आत्महत्या की घटना से सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली तीनों लड़कियां नाबालिग हैं. आत्महत्या के बाद बिना पोस्टमार्टम ही तीनों का अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों के मुताबिक छात्राओं को प्रताड़ित किया जाता था. तीनों छात्राओं ने अलग-अलग तरीके से आत्महत्या की.












