बिलासपुर. शहर के इमलीपारा और तिफरा में डायरिया ने फिर अपना पैर पसार लिया है. इन क्षेत्रों में 30 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं. वहीं इमलीपारा में पिछले 24 घंटे में दो महिलाओं की मौत हो गई. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इससे इनकार कर रहा है.दरअसल. इमलीपारा में उल्टी और दस्त की वजह से 9 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इमलीपारा निवासी कमला केंवट और ऊषा शर्मा की मौत अन्य कारणों से हुई है. विभाग का कहना है कि डायरिया से ही मौत हुई है ये अभी नहीं कहा जा सकता. जांच चल रही है. जबकि मोहल्ले वालों का कहना है कि क्षेत्र में एक ही घर के 4 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं. मोहल्ले में चारों ओर गंदगी है.