निगरानी दल ने की बड़ी कार्रवाई, कार से जब्त किए 300 नग शाल-थैले

सरगुजा। चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद से चुनाव आयोग द्वारा चयनित निगरानी दल सक्रिय हो गया है और एक के बाद एक अलग-अलग राज्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करता आ रहा है। इसी कड़ी में आज सरगुजा के निगरानी दल ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर लखनपुर थाना  अंतर्गत लटोरी में जांच के दौरान संदिग्ध सामग्री के परिवहन को रोका। एफएसटी दल ने कार से 300 नग शाल-थैले जप्त किए है। सरगुजा में विधानसभा आम निर्वाचन संपादित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न मार्गों में स्थैतिक निगरानी दल स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया जो चेकपोस्ट में 24 घंटे तैनात है।