बरपाली नहर में बहे जेई, तलाश जारी… विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान हादसा

कोरबा। उरगा थाना के अंतर्गत आने वाले बरपाली में विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। विसर्जन करने गए वितरण विभाग के जेई नहर में बह गया। जेई के नहर में बहने की खबर के बाद उसकी तलाश की जा रही हैं।

 

बता दें कि बरपाली में विश्वकर्मा विसर्जन के लिए चुहरी झीका मार्ग के नहर पर नाचते गाते गए थे। नहर में अंधेरा होने की वजह से डीजे के लाइट की रौशनी से विश्वकर्मा का विसर्जन किया गया। नहर घाट से वापसी के दौरान विसर्जन करने गए जेई का पता नही चल सका तो उसकी खबर ली गई, तब वहाँ उपस्थित लोगों में से एक ब्यक्ति ने बताया की किसी को नहर में गिरते देखा हूँ। इस पर उसकी तलाश की जा रही हैं।