भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए चल रहे जनसुनवाई पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा…  चोरी छिपे लोकसुनवाई करने का लगाया आरोप

कोरबा। करतला में सड़क निर्माण के लिए होने वाले भूअर्जन की जनसुनवाई पर ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रचार और न मुनादी चोरी चोरी चुपके-चुपके चल रहे जनसुनवाई का विरोध करते हैं।

 

बता दें कि करतला में आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतमाला फोरलेन सड़क निर्माण के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई को बिना प्रचार प्रसार के करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों में नाराजगी देखा जा रहा है। अब तक देखा गया है जनसुनवाई के लिए ग्रामीणों को जानकारी देने समाचार पत्रों में प्रकाशन के साथ साथ गांव में मुनादी कराया जाता है। जिससे ग्रामीण जनसुनवाई में आकर अपनी बात रख सकें लेकिन आज हो रही जनसुनवाई में हो हल्ला से बचने गुपचुप तरीके से पर्यावरणीय जनसुनवाई करने का आरोप ग्रामीण लगा रहे है।