 
  
  
  कोरबा: कटघोरा के सरईश्रृंगार पंचायत की निवासी लंबोदर प्रशाद ने चोला मंडलम कंपनी के कुछ अधिकारियों पर भयादोहन कर पैसे लेने का आरोप लगाया है। संबोधन के अनुसार लंबोदर के अनुसार उसने वर्ष 2018 में महिंद्रा ट्रैक्टर 275 35 एचपी को ₹600000 नगद देकर फाइनेंस में खरीदा था जिसकी किस्त प्रतिमाह 15250 रुपए थी। 11 महीने तक किस्त पटाने के बाद लंबोदर की माली हालत खराब होने लगी।  जिसके कारण वह 3 किस्त नहीं पटा सका।  इस दौरान चोलामंडलम के अधिकारी लंबोदर के घर पहुंचे और पैसे नहीं पहुंचाने की एवज में गाड़ी वापस ले गए।
कोरबा: कटघोरा के सरईश्रृंगार पंचायत की निवासी लंबोदर प्रशाद ने चोला मंडलम कंपनी के कुछ अधिकारियों पर भयादोहन कर पैसे लेने का आरोप लगाया है। संबोधन के अनुसार लंबोदर के अनुसार उसने वर्ष 2018 में महिंद्रा ट्रैक्टर 275 35 एचपी को ₹600000 नगद देकर फाइनेंस में खरीदा था जिसकी किस्त प्रतिमाह 15250 रुपए थी। 11 महीने तक किस्त पटाने के बाद लंबोदर की माली हालत खराब होने लगी।  जिसके कारण वह 3 किस्त नहीं पटा सका।  इस दौरान चोलामंडलम के अधिकारी लंबोदर के घर पहुंचे और पैसे नहीं पहुंचाने की एवज में गाड़ी वापस ले गए।
2 वर्ष तक कंपनी के अधिकारी व कंपनी के द्वारा उससे कोई भी संपर्क नहीं किया गया इसके बाद अचानक कंपनी का इनके घर आ धमका और चेक बाउंस कराएंगे कहकर चले गए और हुआ भी यही 26.11. 2021 को जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा उसे एक नोटिस प्रदान किया गया जिसमें चेक बाउंस होने की जानकारी दी गई थी। यही कंपनी के द्वारा इसके साथ ही उसके ऊपर वसूली के लिए भी केस दर्ज करवा दिया गया लंबोदर का कथन है कि वह केस में लड़ रहा है। बावजूद इसके चोलामंडलम के अधिकारी व कर्मचारी बीच-बीच में लंबोदर के घर जाते हैं और भयादोहन पैसों की वसूली करते हैं । लंबोदर के अनुसार सुरेश दुबे नाम की एक एजेंट ने भी उसे ₹5020 वसूल किए हैं जिसका रसीद भी उन्होंने पेश किया है । लंबोदर के अनुसार चोलामंडलम के अधिकारी उसे काफी परेशान कर रहे हैं उसकी मानसिक स्थिति खराब होते जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर लम्बोदर ने कहां है कि तनाव में आकर अगर उसने कुछ ऐसा वैसा कर लिया तो सारी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी साथ ही उसने प्रशासन से गुहार लगा रहा है की उसे कुछ हद तक राहत प्रदान की जाय।
 
			





