वीडियो: निकाली गई 108 मीटर लंबी मां की भव्य चुनरी यात्रा,, क्षेत्रवासी हुई शामिल

 

कोरबा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धर्म जागरण के द्वारा माता की 108 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया   जिसमें सैकड़ों की संख्या में शहर के लोगों ने हिस्सा लिया । धर्म जागरण कोरबा के संयोजक आशीष गोयल ने बताया कि इस यात्रा में माता के भक्तों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है,  यह यात्रा हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी से शुरू होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में समाप्त हुई । स्थानीय लोगों ने यात्रा का स्वागत  किया गया । नवरात्रि के मद्देनजर माता के भक्तों ने इस आयोजन में अपना योगदान दिया।