रायपुर। राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों के दौरान हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसे अभनपुर, सिविल लाइन, तिल्दा और एक्सप्रेस वे क्षेत्रों में हुए। सभी हादसों में तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की प्रवृत्ति प्रमुख कारण मानी जा रही है। पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

एक्सप्रेस-वे पर तीन गाड़ियों की टक्कर

बुधवार दोपहर करीब 11 बजे रायपुर के एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। ब्रेकडाउन के कारण खड़ी एक मिनी पिकअप को पीछे से आ रही तीन गाड़ियों ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक स्कॉर्पियो और दो टाटा एस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वाहन सवारों को मामूली चोटें आईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अभनपुर में बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचला

मंगलवार रात अभनपुर-रायपुर मार्ग पर ग्राम भेलवाडीह (गुरुकृपा ढाबा) के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान पंकज धृतलहरे और डेमन धृतलहरे, निवासी ग्राम अमनेर, अभनपुर के रूप में हुई है। अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।