मोटरसाइकिल से कोरबा के 5 श्रद्धालु पहुंचे खाटू, सभी ने प्राप्त किए दर्शन लाभ

कोरबा। हारे का सहारा खाटू वाले श्याम के लिए आस्थावान समय-समय पर अपनी श्रद्धा साबित करने के लिए पदयात्रा, साईकिल यात्रा, व निशान यात्रा के माध्यम से खाटू पहुंचते हैं । कोरबा से 5 श्रद्धालुओं का दल खाटू श्याम दर्शन के लिए मोटरसाइकिल से निकल पड़ा। जिनमें राजकुमार अग्रवाल, बैजनाथ अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, राजा अग्रवाल, और राजेश अग्रवाल 11 अप्रैल को कोरबा से मोटरसाइकिल से ही अपने आराध्य के दर्शन हेतु निकल पड़े । दर्री निवासी यह सभी लोग लगभग 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। लेकिन आस्था के आगे उम्र मायने नहीं रखती और न भरी तपती गर्मी यह सभी श्रद्धालु हजारों किलोमीटर का सफर मोटरसाइकिल से ही तय कर गए। आपको बता दें कि यह सिर्फ खाटू तक ही दर्शन नहीं करेंगे बल्कि खाटू के आगे सालासर, जिनमाता, झुंझुनू, चुलकाना धाम, श्याममंदिर दिल्ली, मथुरा, वृदावन, बनारस, प्रयागराज में भी दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे।